Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविकास खंड मोहम्मदाबाद में प्रधान पदों का आरक्षण, पढ़े पूरी सूची

विकास खंड मोहम्मदाबाद में प्रधान पदों का आरक्षण, पढ़े पूरी सूची

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विकास खंड मोहम्मदाबाद में भी आरक्षण की कैंची जबरदस्त चली| जिसने दावेदारों के मनसूबों को कतर कर रख दिया और नये चेहरे पैदा कर दिये| पढ़े प्रधान पदों का आरक्षण-
अनुसूचित जाति का आरक्षण
सिठऊपुर, सेखपुर खजुरी, पसनिंगपुर, सितबनपुर पिथू, उनासी को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है| तेरा, सिठोली, वनकटी, नदसा, मदनपुर हरकमपुर, पिपरगाँव, रूपनगर, पमरखरिया अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है|
पिछड़ा वर्ग का आरक्षण
कट्टीना मानिकपुर, हमीरपुर, बाकरपुर, हुसैनपुर दरिया मसमूले, टिमरुआ,उखरा, पुठरी, गुरुऊशादी नगर, बीसलपुर बांगर को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है| वहीं बराकेशब, धीरपुर, ऊगरपुर, गैसिंगपुर, सिठऊपुर कुर्मी, कान्हेपुर,ज्योता, अर्जुनपुर, दुल्लामई, बरारिख, सिनौड़ा पृथ्वी, लखनौआ, मुरान, मरनपुर मजराबांस मई, करनपुर नगला ज्योता, जैतपुर को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है|
महिला के लिए आरक्षण
खिमसेपुर, कन्हूयाकूबपुर, कुबेरपुर डूगरसी, हमीरखेड़ा, अलाबलपुर, सिकन्दरपुर, बिहार, देवसनी, करथिया, पुनपालपुर, नगला नरायन, कुरेली, जल्लापुर, दहेलिया, जाजपुर बंजारा, सिकन्दरपुर नगला विनायक को महिला आरक्षित किया है|
सामान्य आरक्षण वाले गाँव देखें
अछरौड़ा, बरखिरिया, बीघामऊ, भरतपुर रसूलपुर, भुटकुरी, दाउदपुर मजरा नदसा, दाऊदपुर नगला बाग, गनपतपुर बुडनपुर, गोसरपुर, हरसिंगपुर साही, जाजपुर गोवा, खिरिया मुकुंदपुर, कुबेरपुर जुन्नारदार, मानिकपुर दहेलिया, मौधा, मेरापुर, मुडगाँव, नदौरा, नगला सूदन, नगला बाग राठौरा, नीब करोरी, निसाई, पखना, पट्टी खुर्द, फगुना अतरपुर, रैसेपुर, राजारामपुर मेंई, सकबाई, संकिसा बसंतपुर, स्योगनपुर, सिगतुईया, सिरौली, सितबनपुर पिथू, सुल्ताननगर को सामान्य के खाते में रखा गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments