Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविकास खंड बढ़पुर के गांवों में प्रधान पदों का आरक्षण पढ़े

विकास खंड बढ़पुर के गांवों में प्रधान पदों का आरक्षण पढ़े

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विकास खण्ड बढ़पुर की सूची नें भी सियासी चासनी में खट्टा पन ला दिया है| जिससे दावेदारों के सारे समीकरण खराब कर दिये|
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण
नीबलपुर, भगुआ नगला, कुटरा-जिला जेल, गंगोली, बिलाबलपुर अनुसूचित जाति महिला के खाते में चली गयी| बिसलपुर तराई, खारबंदी नगला बजीर, कुबेरपुर घाट, बरौन, जसमई, जैतपुर, हाथीपुर,, नेकपुर खुर्द और अजमतपुर को शामिल किया गया है|
पिछड़ी जाति के लिए आरक्षण
लखमीपुर, कलौली महिबुल्लापुर, नूरपुर गढिया, भाऊपुर खुर्द, निनौआ, वाहिदपुर को महिला पिछड़ा वर्ग व रेहाकरन, आवाजपुर, ढिलाबल, बाग लकूला, विजाधरपुर, महरूपुर सहजू, बुढनामऊ, अमेठी जदीद, रसीदपुर व चाँदपुर को पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित किया गया है|
महिला वर्ग के लिए जारी आरक्षण
चौसपुर, सरैया, पपियापुर, मसेनी, आमिलपुर खारबंदी कुईयां बूट, धन्सुआ, देवरामपुर, खानपुर को महिला आरक्षित किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments