Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमाँ को वीडियो कॉल कर युवक नें दिखाया फांसी का फंदा, फिर...

माँ को वीडियो कॉल कर युवक नें दिखाया फांसी का फंदा, फिर झूल गया

फर्रुखाबाद:(नगर/मोहम्मदाबाद संवाददाता) युवक नें माँ को पहले वीडियो कॉल कर फांसी का फंदा दिखाया उसके बाद मोबाइल बंद कर फांसी लगा दी| जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गये| पुलिस नें जाँच की| परिजनों नें पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम पिपरगाँव साहिबाबाद निवासी 25 वर्षीय युवक शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे  स्टेशन के निकट अपने मकान में अकेले रहता था| परिजन गाँव में रह रहे थे| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक नें अपनी माँ से किसी काम के लिए 50 हजार रूपये मांगे तो माँ नें असमर्थता जाहिर कर दी| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक नें नाराज होकर अपनी माँ को वीडियो कॉल की| जिसमे उसने फांसी का फंदा दिखाकर फांसी लगा लेनें की बात की| उसके बाद फोन बंद कर दिया|
युवक की माँ नें पास में ही रह रहे रिश्तेदार को फोन किया| जब तक वह मौके पर आये तो वह फांसी पर झूलता मिला| परिजन उसे लेकर एक शहर के एक निजी अस्पताल ले गये| जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| जिसके बाद परिजन शव लेकर चले गये| पुलिस घटना स्थल पर पंहुची लेकिन परिजन नही मिले| जिसके बाद कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस मृतक के घर गयी| जिस पर परिजनों नें शव का पोस्टमार्टम करानें से इंकार कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments