Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसपा जिला महासचिव के विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी

सपा जिला महासचिव के विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात चोरों नें सपा के जिला महासचिव के विद्यालय का ताला तोड़कर कम्प्यूटर आदि सामान चोरी चला गया| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी|
थाना मऊदरवाजा के जसमई दरवाजा निवासी सपा के जिला महासचिव मंदीप यादव का जसमई-पुठरी मार्ग पर ग्राम  बाबरपुर (रेहा) में जीडी पब्लिक स्कूल है| बीती रात चोर विद्यालय की बाउंड्रीबाल कूदकर विद्यालय के भीतर दाखिल हुए| उसके बाद उन्होंने विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़कर उसमे रखे दो कम्प्यूटर सैट, छत का पंखा, पांच ऑफिस चेयर और पांच प्लास्टिक कुर्सी चोरी कर रफूचक्कर हो गये|
सुबह तकरीबन 8 बजे रेहा निवासी देवीश्री सफाई करनें विद्यालय पंहुची तो कार्यलय का ताला टूटा देखा भीतर जाकर देखा तो कम्प्यूटर आदि सामान गायब था| देवीश्री नें मंदीप यादव को सूचना दी| जिसके बाद मंदीप यादव मौके पर आ गये और थाना पुलिस को सूचना दी|
थानाध्यक्ष जेपी शर्मा नें जेएनआई को बताया कि सूचना मिली है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments