Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाजपा छोटे व्यापारियों को खलनायक बनाने में जुटी

भाजपा छोटे व्यापारियों को खलनायक बनाने में जुटी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी की व्यापार सभा द्वारा कमेटी की घोषणा कर दी गयी| पाधिकारियों को संगठन मजबूत करने के साथ ही आगमी विधान सभा चुनाव के लिए तेजी के साथ जुटनें की सलाह भी दी गयी|
व्यापार सभा की जिला कमेटी की घोषणा करने एक बाद पार्टी के आवास विकास कार्यालय पर व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता नें कहा कि ने कहा कि पूरे प्रदेश में व्यापारियों का उत्पीड़न चरम पर है, हर तरफ लूटखसोट व व्यापारियों के साथ आए दिन घटनाएं घटित हो रही हैं। अधिकारी वर्ग भी व्यपारियों का जमकर उत्पीड़न कर रहा है। जीएसटी की विसंगतियों को लेकर पूरे प्रदेश का व्यापारी पहले ही परेशान है। 900 संशोधनों ने साबित कर दिया है की जीएसटी फेल कानून है।ऊपर से नित नये कानून बनाकर नई मुसीबत खड़ी कर दी जाती है जिससे उसका व्यापार चौपट हो चुका है । पहले नोटबन्दी , फिर जीएसटी और फिर अनियंत्रित लोकडौन ने व्यापारियों को खून के आंसू रोने के लिए मजबूर कर दिया है । किसान बिल के द्वारा भाजपा छोटे व्यापारियों व आढ़तियों को खलनायक साबित करना चाहती है। व्यापारी, किसान, नौजवान,आम जनता हर एक व्यक्ति परेशानी के माहौल में जीवन यापन करने को मजबूर है। 2022 के चुनावों में प्रदेश का व्यापारी इस सरकार को बदलने का काम करेगा| व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता नें 31 सदस्यीय कमेटी की घोषणा की|
संचालन जिला महासचिव मंदीप यादव नें किया| रोहित सोमवंशी, समृद्ध गुप्ता, सौरभ गुप्ता, गुरदीप कटियार,शैलेन्द्र सिंह, सनी यादव आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments