Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफतेहगढ़ महोत्सव को एक सप्ताह तक करनें का सुझाव

फतेहगढ़ महोत्सव को एक सप्ताह तक करनें का सुझाव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फतेहगढ़ महोत्सव आयोजन समिति महोत्सव की तैयारी को भव्य बनाने में तेजी के सह लगा है| जिसके चलते रविवार को बैठक कर कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनायी गयी| महोत्सव को तीन दिन से एक सप्ताह तक करनें पर भी चर्चा हुई|
शहर के अमेठी स्थित एक कोल्ड में आयोजित हुए हुई बैठक में राजा शमसी नें कहा कि अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करेगा| विजय यादव नें कहा कि फतेहगढ़ महोत्सव एक आन्दोलन व अभियान है| जिसमे नौजवानों और किसानों का सम्मान किया जाता रहेगा| रिजवान अहमद ताज नें कहा कि विभिन्य क्रिया कलापों के अतिरिक्त सर्व धर्म सम्मेलन में विभिन्य धर्मों की एकजुटता को बल मिलेगा| मजहर मोहम्मद नें कहा की महोत्सव में छात्रों के भविष्य के लिए योजनायें बनानें की सलाह दी| यूनुस अंसारी नें कहा कि महोत्सव में सरकार से जुडी योजनाओं की जानकारी मजदूरों को देनें वाले कार्यक्रम के आयोजन करनें की बात कही| अध्यक्षता कर रहे महेंद्र कटियार नें कहा कि महोत्सव को जनपद से प्रदेश स्तर पर ले जाने के साथ ही एकता को बल देना चाहिए| रविश द्विवेदी, नफीस हुसैन नें महोत्सव को तीन दिन से एक सप्ताह तक बढ़ाने की सलाह दी| अनिल मिश्रा, शाकिर अली मंसूरी, बसींमुज्जामा खां, अवनीश यादव, राहुल परमार, असलम अंसारी व चमन शुक्ला आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments