Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEशार्ट सर्किट से लगी आग से तीन झोपडी राख

शार्ट सर्किट से लगी आग से तीन झोपडी राख

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) शार्ट सर्किट से आग लगनें से तीन झोपड़िया जलकर राख हो गयीं| ग्रामीणों नें दमकल आने से पूर्व ग्रामीणों नें आग पर काबू पा लिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम आजाद नगर निवासी इरफान पुत्र अजीम के घर के निकट जानवर बाँधने के लिए झोंपड़ी डाली गयी थी| जिसमे अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी| जिससे इरफान के साथ ही शकुर व इस्लाम पुत्र गफ्फूर की झोपडी भी आग  नें अपनी चपेट में ले ली| जिसके बाद दमकल को सूचना दी| लेकिन दमकल आने से पूर्व ही ग्रामीणों नें आग पर काबू पा लिया| मामले की सूचना पर लेखपाल रामसिंह नें क्षति का आंकलन किया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments