फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) आलू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से पूर्व प्रधान की दर्दनाक मौत हो गयी| जिससे आक्रोशित होकर परिजनों और भीड़ नें जाम लगाने के प्रयास किया| लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते जाम नही लग सका| अधिकारियों के समझानें से परिजन मान गये|
जनपद एटा जसरथपुर गनपतिपुर मजरा बढ़ापुर निवासी पूर्व प्रधान झम्मन सिंह अपने बेटे विश्वनाथप्रतापसिंह एवं राजकुमार के साथ गंगा नहाने जा रहे थे| तभी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ब्राहिमपुर जागीर में आलू लदे ट्रैक्टर की टक्कर नें उन्हें कुचल दिया| जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गयी| घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई। उधर मृतक के बेटों की सूचना पर गांव से उसके परिजन आदि भी पहुंच गए। लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे दरोगा से शव का पंचनामा भरने तथा घटनास्थल पर ही रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करनें लगे| तभी एसडीएम नरेंद्र सिंह व सीओ राजवीर गौर के समझाने से परिजन शांत हो गये| मौके से मृतक का शव कोतवाली लाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|