फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को हजरत अली की यौमे पैदाइश पर शहर में रवायती जुलूस निकाला गया। जिसमें खुशअकीदा लोगों ने जोशोखरोश के साथ भाग लिया। दरगाह हजरत अब्बाज पर पहुंचकर जुलूस महफिल में तब्दील हुआ। मौलाना सदाकत हुसैन सैंथली ने महफिल को खिताब करते हुए कहा कि आज का दिन इस्लाम को मनने वालों के लिए ईद से भी जादा खुशी का दिन है| हम सभी को अली के नक्शे कदम पर चलाना चाहिए|
जुलूस नगर के लालगेट स्थित कदीमी वारसी मस्जिद से निकलना शुरू हुआ जो अंजुमन, घुमना, चौक, पक्का पुल से काजी जी की मस्जिद होते हुए दरगाह हजरत अब्बास तक जायेगा| जहाँ रास्ते में शायरों ने हजरत अली की शान में कलाम पेश किए। चौक पर सभी धर्म गुरुओं का स्वागत किया गया|
पप्पन मियां,सैय्यद आफताब हुसैन, इसरार, अजहर हुसैन, मिन्ना खां, असलम शेर खां, ज्ञानी गुरु वचन सिंह, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, दिलदार हुसैन व शाकिर वारिसी आदि रहे|
मौला के नक्शेकदम पर चलना ही सच्ची अकीदत
RELATED ARTICLES