फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा आगामी पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये| डीएम नें कहा कि अपराधिक इतिहास वाले शस्त्रधारकों का लाइसेंस निरस्त करनें की रिपोर्ट भेजें|
डीएम नें निर्देश दिये कि सभी सीओ और एसडीएम अपने क्षेत्रों के चार-चार गांवों का दौरा करें| इसके साथ थानाध्यक्षो के साथ बैठक कर 107/16 की कार्यवाही बढ़ाई जाये| वहीं डीएम नें कहा कि अब तक जनपद में 657 लोगों को पाबंद किया गया है| जो आगामी चुनाव को देखते हुए बहुत कम है| इसके साथ ही उन्होंने संवेदनशील प्लस व अतिसंवेदनशील गांवों का दौरा करनें के निर्देश भी दिये| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निरीक्षण में यह भी देख लिया जाए की किसी शस्त्रधारक का आपराधिक इतिहास है तो उसका शस्त्र लाइसेंस निरस्त्रीकरण की रिपोर्ट भेजें| उन्होंने कहा की पंचायत चुनाव के मानक के अनुसार ही शास्त्र लाइसेंस भी जमा कराए जाए| शस्त्र दुकानों का संयुक्त निरीक्षण कर जाँच करनें के निर्देश दिये|
अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, एसडीएम सदर अनिल कुमार आदि रहे|
अपराधिक इतिहास वाले शास्र धारकों के लाइसेंस होंगे निरस्त
RELATED ARTICLES