Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदिन भर जाम के हवाले रहा इटावा-बरेली हाई-वे

दिन भर जाम के हवाले रहा इटावा-बरेली हाई-वे

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मेला रामनगरिया समापन की ओर है जिसके चलते श्रद्धालु तेजी से गंगा स्नान करनें और मेला घूमनें के लिए आ रहे हैं| इसके साथ ही शुक्रवार को  26 फरवरी को माघ पूर्णिमा के चलते गंगा स्नान करनें वालों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई| जिससे इटावा-बरेली हाई-वे दिन भर जाम के हवाले बना रहा|
शुक्रवार को  श्रद्धालु ट्रैक्टर, निजी वाहन व बसों से गंगा घाट पंहुचे| जिससे सेन्ट्रल जेल चौराहा, मसेंनी, गंगा पुल पर जाम के हालात बने रहे| जाम कई किलोमीटर लम्बा लगा था| जिससे श्रद्धालु तेज धूप में परेशान रहे| कई जगह एम्बुलेंस को निकलने में काफी समय लगा| तो कही तो बाइक सबारों को काफी लम्बा इंतजार करना पड़ा| परेशान बाइक व कार सबार गलियों से होकर गन्तव्य तक पंहुचे| शनिवार को भी पूर्णिमा स्नान की और अधिक भीड़ रहेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments