Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसपा नेता सहित दो को मानहानि का 53 लाख का नोटिस

सपा नेता सहित दो को मानहानि का 53 लाख का नोटिस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सपा नेता सहित दो को विद्यालय संचालिका नें अधिवक्ता के माध्यम से 53 लाख रूपये मानहानि का नोटिस जारी किया है| जिसका 10 दिनों में जबाब माँगा गया है|
फतेहगढ़ के नेशनल पब्लिक स्कूल निवासी रिहाना खां नें अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के माध्यम से सपा नेता युनूस अंसारी निवासी मछली टोला व मो० इस्लाम पुत्र इशहाक निवासी नाला महबूब बक्श डॉ० माथुर के पीछे को 53 लाख रूपये मान हानि का नोटिस भेजा है|
जिसमे रिहाना खां ने अपने पुत्र अम्बर खां की भूमि पर अबैध कब्जा करने के चलते थानों में झूठी शिकायतें करना, मीडिया में समाचार प्रकाशित कर उनकी छबि बिगड़ना, अपमान जनक शब्दों का प्रयोग व जान से मारनें की धमकी देना आदि कुल 7 बिन्दुओं का नोटिस जारी किया है| जिसमे  हुई मानहानि के बदले कुल 53 लाख का नोटिस भेजा है| जिसका 10 दिनों में जबाब माँगा गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments