फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) कार ना मिलनें से खफा दहेज लोभियों नें किसान की बेटी को घर से निकाल दिया| जिससे चलते पीड़िता की शिकायत पर पुलिस नें पति व सास-ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहसापुर निवासी सीता चौहान पत्नी अरुणव चौहान नें पुलिस को बताया कि सहसापुर में उसका मायका है| सीता नें बताया कि उसके पिता रघुनंदन चौहान नें बीते 29 अप्रैल 2017 को उत्तराखंण्डउधन सिंह नगर गदरपुर आदर्श नगर निवासी अरुणव पुत्र अमित चौहान के साथ की थी| जिसमे लगभग 12 लाख रूपये खर्च किये थे| दान-दहेज का सामना और जेबरात दिये थे | पीड़िता सीता के अनुसार जब वह ससुराल गयी तो उसकी ससुराल वाले दहेज देखकर खुश नही हुए और कार की डिमांड कर प्रताड़ित करनें लगे| जब उन्हें कार मिलनें की कोई उम्मींद ना रही तो सीता को पति अरुणव उसे सहसापुर मायके में छोड़ गये|
पुलिस नें सीता के पति अरुणव चौहान, ससुर अमित सिंह व सास शशी चौहान के खिलाफ धारा 498 ए, 323, 504 , 506 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच दारोगा अभय प्रताप सिंह को दी गयी|