Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEटिमटिमाती हुई लौ हूँ मगर बुझूँगी नही..........

टिमटिमाती हुई लौ हूँ मगर बुझूँगी नही……….

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मेला रामनगरिया में मिशन शक्ति के कार्यक्रम के साथ ही कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ| एक तरफ लोगों नें बेटियों के सम्मान में सिर झुकाया तो वहीं दूसरी तरफ माँ सरस्वती के सपूतों की रचनाओं पर जमकर तालियाँ भी बजायीं गयीं|
मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत ‘हक की बात’ कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें किया| उन्होंने कहा कि आज देखा जाता है कि महिलाए अपनी बात कहने के लिए पति, पिता, पुत्र एवं भाई का सहारा लेती है। महिलाए अपने आपको लाचार न समझे अपने आप को जागरूक करें और बिना पति,पिता,पुत्र एवं भाई के सहारा के अपनी बात आगे बढ़कर समाज में रखें अपने आप को सशक्त बनाएं। उन्होंने नें हक की बात कार्यक्रम में प्राप्त हुई समस्याओं का एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण कराने के दिए निर्देश। कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतियोगिता में अब्बल छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सचिन सिंह जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने किया ।  सीएमओ डॉ० वंदना सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी दुर्गा दत्त शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
स्थानीय काव्य सम्मेलन में गूंजती रहीं तालियाँ
मेला के सांस्कृतिक पांडाल में स्थानीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया| जो देर रात तक चला| जिसकी अध्यक्षता डॉ० राम आसरे दीक्षित निराला राही नें की| कार्यक्रम का शुभारम्भ मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित, पांचाल घाट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया| वाणी वंदना डॉ० गरिमा पाण्डेय लेखनी के द्वारा की गयी| अनिल मिश्रा, वैभव सोमवंशी, दिनेश अवस्थी, उपकार मणि, महेश उपकारी, निमिष टंडन, भारती मिश्रा आदि नें काव्य पाठ किया| कवियों की वीर रस, श्रंगार रस के साथ ही राष्ट्रभक्ति परक रचनाओं का जोरदार से तालियों के माध्यम से समर्थन मिला|

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments