Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअनेकता में एकता का परिचायक बनेगा जुलूस ए हजरत अली

अनेकता में एकता का परिचायक बनेगा जुलूस ए हजरत अली

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के मोहल्ला घेर शामू खाँ निवासी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन के के आवास पर जुलूस ए हजरत अली के सम्बन्ध में जानकारी साझा की गयी| जिसमे कहा गया कि कोरोना महामारी के चलते जुलूस की भीड़ को कम करने का प्रयास है|
पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नें बताया कि 26 फरवरी को जुलूस अपने रिवायती अदांज में अपनी पूरी शानों शौक़त के साथ शाम 5 बजे लाल दरवाज़ा स्थित वारसिया मस्जिद से शुरू होकर घुमना चौक पक्कापुल तिकोना होते हुए रकाबगज स्थित दरगाह हजरत अब्बास पर वज़्में मकासिदा में बदल जायेगा| प्रशासन ने अनुमति प्रदान कर दी है लेकिन कोरोना काल को देखते हुए इस साल जुलूस में केवल तीन गाड़िया व पाचं घोड़े शामिल किये गये है| झण्डे व बैनर रहेगें तथा उन्होने लोगो से अपील भी की सभी लोग जुलूस में 2 गज की दूरी बनाऐ रखे तथा मास्क का भी इस्तेमाल अवश्य करें|
मौलाना फरहत अली ज़ैदी ने कहा कि यह जुलूस अनेकता में एकता का परिचायक है इस जुलूस में सभी धर्मो के धर्म गुरु साथ रहेंगे| जावेद हुसैन, फिरोज़ हुसैन, कमर हैदर, इन्तिजार, हुसैन सैफ, आबादी मोहसिन काजमी, इब्राहीम आब्दी, अलताफ आब्दी आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments