फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथी खाना निवासी युवक इमरान पुत्र अकबर की बाइक एक युवक नें आग के हबाले कर दी| सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गयी|
इमरान नें बताया कि बीती 22 फरवरी की शाम 8 बजे नमाज पढनें गया था| जब वापस आया तो बाइक में तेज लपटें निकल रही थी| जैसे-तैसे आग पर काबू पाया| पुलिस को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी| पुलिस जाँच कर रही है|
अज्ञात युवक नें बाइक में लगायी आग, धूं-धूं कर जली
RELATED ARTICLES