फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) स्वच्छ भारत अभियान के प्रणेता एवं मानवता के महान उपासक संत शिरोमणि गाडगे महाराज की 145 वीं जयंती मंगलवार को सपा के जिला कार्यालय आवास विकास पर गोष्ठी का आयोजन कर पुष्पांजली अर्पित की गयी|
गोष्ठी में सपा नेताओं नें कहा कि संत शिरोमणि गाडगे ने गरीब परिवार में जन्म लिया और पूरा जीवन अंधविश्वास और कुरीतियों के विरोध में व्यतीत किया। वही उन्होंने शिक्षा, स्वच्छता और लोक शिक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया। समाज में व्याप्त कुरीतियों, कुनीतियों तथा अंधविश्वासों को समूल नष्ट करने के लिए गाडगे महाराज के द्वारा बताए गए सिद्धांतों पर चलनें की जरूरत सभी हो है|
गोष्ठी की अध्यक्षता सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश दिवाकर राका ने की| पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर, महेंद्र सिंह कटियार, बृजेश पाल, शिव प्रताप सिंह चीनू , अनिल यादव, केके यादव आदि रहे| संचालन जिला महासचिव मंदीप यादव नें किया|