Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमेलें में घाटों पर दिलाया गंगा स्वच्छता का संकल्प

मेलें में घाटों पर दिलाया गंगा स्वच्छता का संकल्प

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी के प्रकल्प नमामि गंगे की तरफ से मेला राम नगरिया ढाई घाट पर गंगा स्वच्छता की अलख जलाते हुए लोगों से संकल्प पत्र भराये गये|
जिला संयोजक रवि मिश्रा के नेतृत्व में पदाधिकारी ढाईघाट मेला रामनगरिया पंहुचे| उन्होंने लोगों को शपथ दिलायी की ना गंगा को गंदा करेंगे ना ही करनें देंगे| इस दौरान संकल्प पत्र भराकर शपथ भी दिलायी गयी| अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के जिलाध्यक्ष नें कहा कि मेले में पुलिस को कोई सुरक्षा व्यवस्था नही है| प्रशासन इस तरफ ध्यान दे| इस दौरान संतों को अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया| इस दौरान अजय दीक्षित, शील कुमारी, अवधेश राजपूत, महंत जसबंत लाल, मेला अधिकारी सुनील गुप्ता आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments