Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपंचायत घर में चलता मिला तबेला, एफआईआर के निर्देश

पंचायत घर में चलता मिला तबेला, एफआईआर के निर्देश

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) सोमवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने ग्राम पिपरगांव का स्थलीय निरीक्षण कर विकास व निर्माण कार्यो का जायजा लिया। इसके साथ ही जूनियर विद्यालय में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं।
डीएम नें निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौचालय एवं खेल मैदान का लोकार्पण किया। उन्होंने पंचायतघर, विद्यालयों, सामुदायिक शौचालय, एनओएलबी शौचालय को भी देखा| डीएम नें देखा कि घरेलू कनेक्शन हेतु पेयजल लाइन डालने के बाद खड़ंजे को समतल नहीं कराया गया । डीएम ने अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान यूनानी अस्पताल उन्हें बंद मिला| डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जांच कर देख लिया जाए अस्पताल में डाक्टर तैनात है उसके बाद भी अस्पताल बन्द है तो कार्यवाही की जाये और यदि डाक्टर की तैनाती नहीं हुई है तो डाक्टर की तैनाती कर अस्पताल नियमित खुलवाया जाए।
पंचायत घर में जानवर बांधने की मिली शिकायत। डीएम ने जानवर बांधने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उसमे बिजली कनेक्शन करनें के आदेश भी दिये| उन्होंने कहा कि तालाबों की अच्छे से सफाई  करायी जाए। सभी हैण्डपम्पों पर सोखपिट का निर्माण कार्य कराया जाये। हैण्डपम्प का पानी गलियों में बहता हुआ न दिखे। उन्हें जानकारी दो गयी कि गाँव में कुल 46 लाभार्थियों की विरासत दर्ज की गई है। ग्राम में जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का भुगतान भी अच्छा पाया गया है। लक्ष्मी गणेश स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाये गये मिट्टी के दिये डीएम ने ख़रीदे|
गाँव में बिली बिल का एक करोड़ बकाया
डीएम को जानकारी मिली की गाँव में कुल 672 कनेक्शन मिले| जिसमे से कुल एक करोड़ बिजली का बिल बकाया था| जिसे उन्होंने जल्द से जल्द कैम्प लगाकर बिल जमा कराने के निर्देश दिये|
डीडीओ दुर्गा दत्त शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० वंदना सिंह, तहसीलदार राजू कुमार, खंड विकास अधिकारी राज बहादुर सिंह, जिला परियोजना अधिकारी भारत प्रसाद, सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश चौधरी, सीएससी मोहम्मदाबाद  के प्रभारी सौरव कटियार कोतवाली महमूदाबाद के प्रभारी राकेश कुमार सचिव अरविंद कुमार आदि लोग मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments