Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSझोपड़ी में आग लगनें से सामान व नकदी जलकर खाक, मवेशी भी...

झोपड़ी में आग लगनें से सामान व नकदी जलकर खाक, मवेशी भी जले

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) झोपड़ी में आग लगने से घरेलू सामान के साथ ही नकदी भी जलकर खाक हो गयी| ग्रामीणों नें तालाब के पानी की मदद से आग पर काबू पाया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी सुग्रीव पुत्र हीरालाल श्रीवास्तव की झोपड़ी में अचानक आग लग गयी| जिससे कुछ ही देर में आग नें भीषण रूप इख्तियार कर लिया| जिससे हड़कंप मच गया| घटना के समय सुग्रीब अपने खेत में कार्य कर रहा था| आग लगने से उसमे रखे 25000 नकदी, गेंहू की चार बोरी, 4 पैकेट बाजरा आदि जलकर राख हो गया| ग्रामीणों नें तालाब के पानी से आग पर काबू पाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments