Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस पर पथराव करनें में 22 के खिलाफ एफआईआर

पुलिस पर पथराव करनें में 22 के खिलाफ एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते दिन कच्ची शराब बनानें की सूचना पर दबिश देनें गयी पुलिस पर लाठी-डंडो से हमला और पथराव करनें के मामले में पुलिस नें 10 नामजद सहित कुल 22 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है |
शहर कोतवाली पुलिस नें बीते दिन गिहार बस्ती लकूला में दबिश दी थी|जिस पर पुलिस पर जमकर पथराव और लाठी डंडो से हमला कर दिया गया था| जिसके बाद में पुलिस नें तीन को गिरफ्तार किया गया था |उसके साथ ही पुलिस नें लहन भी नष्ट करके एक तमंचा भी बरामद किया |
घटना के मामले में कादरी गेट चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा नें महावीर पुत्र इतवारी लाल, बबुली पत्नी इतवारी लाल, मंजेश, शौकीन व संजू गिहार पुत्र गिरीश गिहार, संगीता पत्नी मनकेश, धर्मवीर पुत्र ललुआ, राजन उर्फ लूला पुत्र महावीर गिहार, सुधान गिहार पुत्र श्याम सिंह गिहार सिकंदर गिहार पुत्र लाला राम व 10 से 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया| 147, 148, 332, 353, 224, 225, 336, 352, 323, 504, 506, 186 के साथ ही 7 क्रिमिनल ला एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है| घटना में पुलिस नें आरोपी सुधान, राजन उर्फ लूला व सिकंदर को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments