बेबफाई के शक में तबस्सुम को उतारा था मौत के घाट

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को पुलिस नें तबस्सुम हत्याकांड का खुलासा कर दिया| पुलिस जे अनुसार तबस्सुम की हत्या उसके पति नें बेबफाई के शक में की थी|  पुलिस नें आरोपी पति को  गिरफ्तार कर लिया|
थाना क्षेत्र के गौसपुर निवासी इशरार की 25 वर्षीय विवाहिता पुत्री तबस्सुम की गला दबाकर हत्या शव शेखपुर गुमटी के निकट फेंक दिया था|  जिसमे उसके पति शाहबाज खां उर्फ शाबेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया| पुलिस नें आरोपी शाबेज की खुदागंज सीमा चेक पोस्ट से गिरफ्तार कर लिया| जबकि सूत्रों के अनुसार पुलिस नें शाबेज को पहले ही दबोच लिया था|
पुलिस ने अनुसार आरोपी शाबेज के साथ तबस्सुम की जबरन शादी हुई थी| वह अपनी पत्नी तबस्सुम की बेबफाई से तंग आ गया था| जिसके चलते उसने तबस्सुम की हत्या कर दी| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें शावेद की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में जानकारी दी| उसके पास से बाइक और मोबाइल भी बरामद किया|  इसके साथ की तबस्सुम का मोबाइल भी आरोपी के पास से बरामद किया|
सीओ सिटी राजवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह, स्वाट टीम प्रभारी जेपी शर्मा आदि रहे|