सामान्य ट्रेनों के संचालन के प्रयास में रेल विभाग: एडीआरएम

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) आगामी मार्च माह में महाप्रबंधक गोरखपुर के निरीक्षण को देखते हुए एडीआरएम फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पंहुचे और उन्होंने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये| उन्होंने बताया कि विभाग प्रयास में है की जल्द ही सामान्य ट्रेनों का संचालन हो जाये|
शुक्रवार को पंहुचे अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) अजय वार्ष्णेय नें दो नंबर प्लेटफार्म के उच्चीकरण के लिए ब्लाक लेने के निर्देश दिये| इसके साथ ही उच्चीकृत हुए तीन और चार नंबर प्लेटफार्म पर लगे पत्थर ऊंचे-नीचे मिलने पर दुरस्त करनें के निर्देश दिये| स्टेशन मास्टर दफ्तर के पैनल में आ रही तकनीकी खराबी को शीघ्र दूर कराने के दिए निर्देश देते हुए कहा कि कहा कि कार्य को फैलाने की जरूरत नहीं है। इसको समेटना शुरू करें। आगामी
18 मार्च को महाप्रबंधक गोरखपुर का निरीक्षण है।
वाणिज्य अधीक्षक सीपी पटेल ने बताया कि पुरानी टिकट रूम जर्जर है। इस पर तुरंत सही कराने के निर्देश दिए।
टीसी सुमित रंजन बिना ड्रेस मिले जिस पर उन्हें कड़ी फटकार लगा दी |  डीआरएम ने मुख्य गेट के पास बने टीसी रूम और यूपीएस सिस्टम रूम को तुरंत शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रेन चलाना हर रेल कर्मी की जिम्मेदारी है| प्रयास हो रहा है कि शीघ्र ही सामान्य ट्रेनों का संचालन हो। जरूरत के अनुसार ही विंडो बढ़ाई जाएंगी।