अधिकारियों को सूचना न देने पर सिपाही की लगी क्लास

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के पांचाल घाट स्थित नरवदेश्वर मंदिर की दुकानों पर कब्जे की शिकायत आने की सूचना अधिकारियों को न देने पर सीओ सिटी ने सिपाही की जमकर क्लास लगा दी और हिदायत देकर छोड़ा।

नरवदेश्वर महादेव की दुकानों पर विरोधी पक्ष द्वारा कब्जा करने के प्रयास की सूचना देने महंत काशीपुरी पांचाल घाट चैकी पहुंचे तो उन्होंने निगरानी ड्यूटी पर तैनात सिपाही मुकेश यादव को मामले से अवगत कराया। सिपाही ने शिकायतकर्ता महंत को खुद पुलिस अधिकारियों को फोन करने की सलाह दी। सूचना मिलने के बाद सीओ सिटी के सामने पूरी हकीकत आयी तो सिपाही की लापरवाही पर वह खफा हो गये। उन्होंने सिपाही मुकेश यादव को बुलाकर जमकर क्लास लगा दी और हिदायत देकर छोड़ा।