Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEभाई के साथ गंगा नहाने आये युवक की डूबने से मौत

भाई के साथ गंगा नहाने आये युवक की डूबने से मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मेला रामनगरिया में कल्पवास कर ही माँ से मिलकर गंगा नहानें गये युवक की डूबनें से मौत हो गयी| जिससे कोहराम मच गया| परिजन पुलिस को सूचना दिये बिना ही शव लेकर चले गये|
जनपद हरदोई के बाबरपुर निवासी 27 वर्षीय पवन कुमार त्रिवेदी पुत्र मंशाराम की माँ गीता देवी मेला रामनगरिया में तीसरी पैकरिया के निकट कल्पवास कर रहीं है| सुबह पवन अपने छोटे भाई शिवम के साथ माँ से मुलाकात करनें और गंगा नहाने के लिये आया था| दोपहर लगभग 12:30 बजे वह गंगा नहाने के लिए गया| तभी अचानक गहरे में चले जाने पर वह डूब गया| जिसको देखकर भगदड़ मच गयी| आनन-फानन में उसे गंगा से बाहर निकाला गया|
तब तक उसकी मौत हो चुकी थी| परिजनों में कोहराम मच गया| परिजन शव लेकर चले गये|  कार्यवाहक पांचाल घाट चौकी इंचार्ज विशेष कुमार नें  बताया कि उन्हें कोई सूचना नही मिली है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments