Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEटप्पेबाज नें बाइक पर लिफ्ट लेकर 38 हजार किये साफ

टप्पेबाज नें बाइक पर लिफ्ट लेकर 38 हजार किये साफ

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) शुक्रवार को बाइक पर लिफ्ट लेकर ग्रामीण की जेब से 38 हजार साफ कर दिये| पुलिस अब जाँच कर रही है| जनपद में इस समय टप्पेबाज और जेबकतरे सक्रिय हैं|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरसिंगपुर निवासी सुरेन्द्र कुमार अपने साथ सत्यनारायण फर्रुखाबाद की तरफ आ रहे थे| तभी रोहिला चौराहे के निकट एक जेबकतरे नें उन्हें लिफ्ट देनें का इशारा दिया| उसने बताया कि तबियत खराब है| जिस पर सुरेन्द्र नें उसे बैठा लिया| सकबाई बैंक के निकट वह गाड़ी से उतर गया| उसके उतरते ही पास में चल रही  अपाचे पर बैठ कर फरार हो गया| जानकारी होनें पर पता चला की की जेब से 38 हजार की रकम साफ हो गयी|
घटना की सूचना सुरेन्द्र नें पुलिस को दी|
एसएसआई हरीओम त्रिपाठी नें बताया कि घटना के सम्बन्ध में जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments