Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEचौकी इंचार्ज कोर्ट में केस डायरी सहित तलब

चौकी इंचार्ज कोर्ट में केस डायरी सहित तलब

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मुकदमें में चल रही विवेचना की सही रिपोर्ट पेश ना करनें पर कोर्ट सख्त हो गया है| कोर्ट ने चौकी इंचार्ज को मयकेस डायरी के तलब किया है|
विदित है कि शहर के बजरिया सालिगराम निवासी सूर्यकान्त मिश्रा नें कोर्ट के आदेश पर अनूप पुत्र रामकिशन,  विपिन, कन्हैया पुत्र किशन पाल, अमन, रमन व अक्षय पुत्र अनूप  आदि के खिलाफ 395 व 354 आईपीसी के तहत दर्ज कराया था|
वादी नें अपने अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के द्वारा कोर्ट में पुन: प्रार्थना पत्र दिया कि उसके मामले में विवेचना संतोष जनक नही चल रही| जिस पर कोर्ट ने विवेचक से मुकदमें में वर्तमान स्थिति की हकीकत जाननें के लिए रिपोर्ट तलब की|
जिस पर तिकोना चौकी इंचार्ज दीपक त्रिवेदी नें कोर्ट में पेश रिपोर्ट में कहा कि जाँच में मिला की मुकदमा कोतवाली में दर्ज है| विवेचक की रिपोर्ट देखकर कोर्ट सख्त हो गया| कोर्ट नें विवेचक दीपक त्रिवेदी को मय केस डायरी के 23 फरवरी को तलब किया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments