Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकार सबारों नें ग्रामीण से की 13 हजार की टप्पेबाजी

कार सबारों नें ग्रामीण से की 13 हजार की टप्पेबाजी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) डाक कर्मी बनकर कार सबारों नें ग्रामीण के 13 हजार साफ कर उसे उतार कर फरार हो गये| पुलिस पड़ताल कर रही है|
जनपद औरैया के अहरवा कटरा मकरंदनगर निवासी ब्रजेश पुत्र लाखन सिंह राठौर की कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम विजाधरपुर निवासी सब्जी विक्रेता संजीब राठौर के घर रिश्तेदारी है| बृजेश दोपहर बाद संजीब को लेकर चौकी सेन्ट्रल जेल पंहुचा और घटना की जानकारी दी | उसने पुलिस को बताया कि वह घर से 16 हजार रूपये मूंगफली लेनें के लिए लेजर आया था| उसने तीन हजार की मूंगफली खरीद ली और बांकी पैसे और मूंगफली लेकर वह सेन्ट्रल जेल चौराहे पर सुबह छिबरामऊ जाने के लिए खड़ा था| तभी एक कार आयी और बृजेश को कार में बैठा लिया| रास्ते में कार सबार बोले की यह डाक विभाग की कार है लिहाजा जो पैसा उनके पास हो उसे इस लिफाफे में रख दें| कार सबारों नें एक लिफाफा दिया| बृजेश नें बताया कि उसने अपने 13 हजार उसमे रख दिये| पैसे रखनें के बाद कार सबारों नें लिफाफा लिया और उस पर हस्ताक्षर बना कर लौटा दिया|
जहानगंज जाकर उन्होंने बृजेश को कार से उतारा और कहा कि कार्यालय का कार्य है अभी आ रहें है औररफूचक्कर हो गये| शक होनें पर जब बृजेश नें लिफाफा देखा तो उसके भी अखबार रखा था| यह देखकर बृजेश के पैरों तले जमीन खिसक गयी|
सूचना मिलने पर सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज जितेन्द्र चौधरी नें जाँच पड़ताल की| चौकी इंचार्ज नें बताया कि जाँच की जा रही है| सीसीटीवी कैमरे में तलाश की जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments