बेटे-बहू की हत्या का आरोप लगा कोतवाली के सामने लगाया जाम, पीएम में पुष्टि नही

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन फांसी के फंदे पर युवक लटका मिला था| उसकी पत्नी फर्श पर मृत अवस्था में पड़ी थी| बुधवार को पुलिस नें उनके शव का पोस्टमार्टम कराया| वहीं परिजनों नें शाम को कोतवाली के सामने शव रखकर जाम लगा दिया|  उन्होंने हत्या आदि का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी|
थाना कमालगंज के ग्राम गदनपुर देवराजपुर निवासी 35 सोनू पुत्र रामलडैते अपनी 30 वर्षीय पत्नी पुष्पा के साथ कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथी खाना निवासी गंगाराम के मकान में बीते 5 माह से किराए पर रह रहा था| बीते दिन अपने कमरे में सोनू का शव फांसी पर लटका मिला| जबकि उसकी पत्नी पुष्पा का शव जमीन पर पड़ा था|
पुलिस नें बुधवार को उनका पोस्टमार्टम कराया| शव का पोस्टमार्टम डॉ० विकास पटेल व डॉ० शोभित कुमार नें किया| जिसमे सोनू और उसकी पत्नी के द्वारा फांसी लगाये जानें की पुष्टि हुई| शरीर पर चोटों के निशान नही मिले|
बुधवार शाम को मृतकों के शव कोतवाली फतेहगढ़ के बाहर रखकर परिजनों नें जाम लगा दिया| जिससे पुलिस के हाथ पैर फूल गये|  कोतवाल जेपी पाल मौके पर आ गये| उन्होंने परिजनों से वार्ता की|
मृतक सोनू के पिता रामलडैते नें कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे आरोप है कि उसके पुत्र की हत्या कर शव फांसी पर लटका दिया गया| जबकि उनकी पुत्रबधू के साथ दुष्कर्म किया गया| उन्होंने मकान मालिक गंगाराम और उनके पुत्रों के खिलाफ तहरीर दी|
प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल नें जेएनआई को बताया कि तहरीर ले ली गयी है| तहरीर के आधार पर जाँच की जायेगी|