Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeACCIDENTट्रक की टक्कर से कार खड्ड में गिरी, सर्राफा के पुत्र की...

ट्रक की टक्कर से कार खड्ड में गिरी, सर्राफा के पुत्र की मौत, दो जख्मी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर संवाददाता) बीती रात तेज रफ्तार ट्रक नें आगे जा रही कार को जोरदार टक्कर मार दी| जिससे कार अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गयी| जिससे कार सबार सर्राफा व्यापारी के पुत्र व उसके दो साथी जख्मी हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ सर्राफा के पुत्र को मृत घोषित कर दिया गया|
थाना अमृतपुर के करनपुर निवासी सर्राफा व्यापारी हर्षपाल राजपूत नें थाने में तहरीर दी| जिसमें कहा कि उसका 18 वर्षीय पुत्र शिवओम राजपूत बीती रात कार से नयागाँव निवासी विनोद पुत्र कृष्णपाल व गौरव पुत्र हराराम के साथ राजेपुर किसी काम से गया था| थाना राजेपुर के कुत्लुपुर मौरम दुकान के निकट पीछे से आया रहे ट्रक नें कार में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे कार खड्ड मे चली गयी|
जिससे शिवओम सहित तीनों कार सबार गंभीर रूप से जख्मी हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल ले जाया गया| लोहिया में चिकित्सक नें शिवओम को मृत घोषित कर दिया गया| शिवओम इंटर का छात्र था| वह राजेपुर अपनी सर्राफा की दुकान में बैठता था| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments