Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEबंद कमरें में फांसी पर लटका मिला पति, जमीन पर पड़ी मिली...

बंद कमरें में फांसी पर लटका मिला पति, जमीन पर पड़ी मिली पत्नी की लाश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार उस समय अचानक हड़कंप मच गया जब पुलिस नें बंद कमरे को खोलकर देखा| जिसके भीतर युवक फांसी पर झूलता मिला और उसकी पत्नी की लाश फर्श पे पड़ी थी| पुलिस नें दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया|
थाना कमालगंज के ग्राम गदनपुर देवराजपुर निवासी 35 सोनू पुत्र रामडैते अपनी 30 वर्षीय पत्नी पुष्पा के साथ कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथी खाना निवासी गंगाराम के मकान में बीते 5 माह से किराए पर रह रहा था| सोनू शराब पीने के आदी था| जिसके चलते उसका पत्नी पुष्पा के साथ आगे दिन विवाद होता रहता था| मंगलवार को दोपहर जब सोंनू के कमरें का गेट नही खुला तो मकान मालिक गंगाराम नें दरवाजा खटखटाया| दरवाजा खटखटानें के बाद भी जब कोई आबाज नही आयी तो गंगाराम नें कोतवाली पुलिस को सूचना दी|
सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप के साथ ही कोतवाल जेपी पाल, फिल्ड यूनिट की टीम भी मौके पर आ गयी| पुलिस नें पड़ताल की| जब दरवाजा खोला तो सोनू फांसी पर झूल रहा रहा था| वहीं फर्श पर ही उसकी पत्नी पुष्पा का भी शव पड़ा था|
पुलिस ने सोनू के शव को नीचे उतारा| जिसके बाद दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह नें बताया कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है| मृतक शराब पीनें का आदी था| सम्भावना लग रही है कि युवक ने पहले पत्नी कीहत्या की और बाद में खुद को फांसी लगायी हो| जाँच की जा रही है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments