अस्पताल में केयर की जगह मिले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) अस्पताल में मरीज के तीमारदार के साथ अस्पताल के कर्मियों द्वारा पुलिस के सामने मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है| जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस सख्त हो गयी है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास स्थित द केयर अस्पताल में मरीज के मरीज भर्ती मरीज नत्थू लाल को बीते दिन भर्ती किया गया था| उनके पौत्र आशू नें बताया कि बीती शाम आईसीयू में भर्ती बाबा को रिफर करने के सम्बन्ध में वार्ता की| जिस पर अस्पताल के कर्मी संजीब मिश्रा, श्यामू व 5 अज्ञात नें उसके साथ बेहरहमी से मारपीट कर दी| मरीज नत्थू लाल तिवारी पुत्र सोनेलाल तिवारी निवासी न्यू आवास विकास कॉलोनी बढ़पुर की मौत भी हो गयी| आशू नें बताया कि जब इस सम्बन्ध में डॉ० केएम द्विवेदी से वार्ता की तो उन्होंने फर्जी लूट का मुकदमा लिखानें की धमकी दी|
मारपीट का वीडियो किसी नें बनाकर वायरल कर दिया| वायरल वीडियो में आवास विकास चौकी इंचार्ज विशेष कुमार भी दिख रहें है| उनके सामने मारपीट हो रही है| चौकी इंचार्ज नें बताया कि वह अस्पताल के कार्यालय में बैठे थे तभी उन्हें सूचना मिली की मारपीट हुई है| जिस पर वह निकल कर बाहर आ गये| उनके सामने मारपीट नही हुई|
अस्पताल संचालक डॉ० केएम द्विवेदी नें जेएनआई को बताया कि मरीज का एक तीमारदार आईसीयू के भीतर वीडियो बना रहा था| आईसीयू में कुछ महिला मरीज भी थी| जिसके चलते उसे मना किया गया| तो मारपीट हुई| उनके एक कर्मी की चैन व मोबाइल भी गायब है|
सीओ सिटी राजवीर सिंह नें बताया कि मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है| जाँच कर कार्यवाही होगी|