Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक के अपहरण की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस

युवक के अपहरण की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) रविवार शाम एक नशेडी युवक का बाइक सबारों द्वारा अपहरण किये जानें कली सूचना मिलते ही पुलिस को पसीने आ गये| पुलिस तत्काल मौके पर पंहुची तो घटना असत्य पायी गयी| जिसके बाद पुलिस नें राहत की साँस ली|
थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित आरा मशीन मालिक संजय सक्सेना का पुत्र दिव्यांशु बाहर देर शाम 8 बजे बैठा था| उसी समय दो युवक बाइक से आये और दिव्यांशु को कड़क्का बांध होते हुए रामगंगा नदी के किनारे लेकर पंहुचे| कुछ ग्रामीणों को उसके अपहरण का शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी और बताया कि दिव्यांशु का अपहरण हो गया है| युवक के अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस में खलबली मच गयी| जिसके बाद कार्यवाहक थानाध्यक्ष संजय मौर्य आदि पुलिस बल के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने कड़क्का बांध के निकट दिव्यांशु को बरामद कर लिया| पुलिस नें जब पड़ताल की तो दोनों युवकों को दिव्यांशु नें अपना दोस्त बताया|
कार्यवाहक थानाध्यक्ष संजय मौर्य नें बताया कि दिव्यांशु शराब के नशे में था|  ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि अपहरण हुआ है|  घटना झूठी पाई गई है|  जांच की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments