फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) कोहरे के चलते ट्रक, ट्रैक्टर व पिकअप दुर्घटना ग्रस्त हो गये| जिसमे पिकअप खड्ड में पलट गयी और ट्रैक्टर पुलिया में लटक गया| घायल चालक को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है|
रविवार को पिकअप अमृतपुर की तरफ से फर्रुखाबाद की तरफ आ रही थी| राजेपुर की तरफ से गैस टेंकर बदायूं की तरफ जा रहा था| उसके पीछे से पांचाल घाट निवासी ट्रैक्टर चालक 35 वर्षीय करू टैंकर के पीछे आ रहा था| तभी थाना क्षेत्र के ग्राम कुतलुपुर पुलिया पर ट्रैक्टर नें टैंकर को ओबर टेक किया| अचानक सामने से पिकअप आ गयी| जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़कर नीचे लटक गया| वहीं पिकअप खड्ड में नीचे पलट गयी|
जिससे ट्रैक्टर चालक करू जख्मी हो गया| पिकअप चालक भी घायल हो गया| टैंकर चालक मौके से टैंकर लेकर फरार हो गया|
घटना के बाद मौके पर काफी लम्बा जाम लग गया| सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक सुबोध यादव व उप निरीक्षक गोपाल तिवारी आ गये| उन्होंने घायल ट्रैक्टर चालक करू को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भेज दिया| जिसके बाद जाम खुलवाया|