Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS1654 में 1152 नें लगवायी कोरोना बैक्सीन, कारागार कर्मियों नें बढ़-चढ़ के...

1654 में 1152 नें लगवायी कोरोना बैक्सीन, कारागार कर्मियों नें बढ़-चढ़ के लिया भाग

फर्रुखाबाद:  कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के तीसरे दौर में शुक्रवार को सेंट्रल जेल में कंसल्टेंट डॉ० नीरज कुमार, जिला जेल के जेलर गिरजा शंकर यादव, डिप्टी जेलर जितेन्द्र यादव के साथ ही पुलिस लाइन में सीओ मोहम्दाबाद सोहराब आलम ने टीका लगवाकर इसकी शुरुआत की। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन करके सबसे पहले कोविड का टीका लगवाया और अपने अधिकारियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बताया कि देश को कोरोना से मुक्त कराने के लिए फ्रंटलाइन योद्धाओं का टीकाकरण आवश्यक है। उन्होंने बताया कि देश में निर्मित कोविड वैक्सीन सुरक्षित है और इसका असर दिखने लगा है। देश में कोरोना पाजिटिव की संख्या भी धीरे-धीरे कम होने लगी है।
सेंट्रल जेल के कंसल्टेंट डॉ० नीरज कुमार ने कहा कि कोविड 19 टीका लगवाने से पहले भी मेरे मन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं थी। टीका लगवाने के बाद भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। कोरोना से बचाव के लिए सभी लोगों को टीका लगवाना चाहिए। इसके लगवाने से किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। सेन्ट्रल जेल में जेलर सुरेश चंद, सुरजीत सिंह डिप्टी जेलर, अरविंद कुमार डिप्टी जेलर, गोविंद राम वर्मा जेलर सहित कुल 118 में 90 जेल कर्मियों नें टीकाकरण कराया| सेन्ट्रल जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला के टीका नही लग सका| उन्होंने बताया कि वह अभी सेन्ट्रल जेल में नये आये है| इस लिए सूची में नाम नही है| पूर्व तैनाती वाली जगह पर उनका नाम सूची में है| उन्होंने कहा जब जिसको बुलाया जाये हर किसी को कोविड का टीका लगवाना जरूरी है|
जिला जेल के जेलर गिरजा शंकर यादव ने कहा कि यह भी एक पर्व है इसलिए हम सबको इसमें बढ़चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए |मैंने आज टीका लगवा लिया है मुझे कोई परेशानी नहीं हुई है |
इस दौरान सिविल अस्पताल लिंजीगंज से डॉ आरिफ सिद्दीकी, डॉ ऋषि नाथ गुप्ता, यूनिसेफ से डीएमसी राजीव चौहान, डव्लूएचओ से रूद्र प्रताप आदि लोग मौजूद रहे |
फर्रुखाबाद मंडल में दूसरे व प्रदेश में नंबर 12 पर
जिले ने 11 फ़रवरी के कोविड-19 टीकाकरण की राज्य स्तर की समीक्षात्मक रिपोर्ट में बारहवां स्थान हासिल किया है| उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के पहले दिन 69.3 फ़ीसदी फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण कर कोविड-19 टीकाकरण अभियान में जनपद में दूसरा स्थान रहा। 17 सत्र लगाकर 1732 के लक्ष्य के सापेक्ष 1201 फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगाया गया।
देखे जिले भर में कोविड टीकाकरण की स्थित
जिले में लोहिया पुरुष अस्पताल में 56 में से 42, महिला अस्पताल में 130 केबल 45, सिबिल अस्पताल लिंजीगंज 129 लोगों में 66, पुलिस लाइन प्रथम 129 में से 123, पुलिस लाइन के द्वितीय कैम्प में 128 में मात्र 76, पुलिस लाइन तृतीय में 134 में 109, पुलिस लाइन चार में 125 में केबल 50, पुलिस लाइन पंचम काउन्टर में 125 में से कुल 111, पुलिस लाइन 6 में कुल 115 में से 105, सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ में 118 में कुल 90, जिला जेल में 68 में मात्र 57, सीएचसी कायमगंज में 125 में कुल 81, सीएचसी कायमगंज  में 323 में 183, सीएचसी मोहम्मदाबाद में 89 में कुल 80 नें कोरोना वैक्सीन लगवायी|
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० प्रभात वर्मा ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन के लिए शुक्रवार को 1654 लोग पंजीकृत किये गए थे जिनके सापेक्ष 1152 लोगों को टीका लगाकर सुरक्षित किया गया। इसके लिए जिले में 15 बूथों के माध्यम से वैक्सीन लगाई गयीं। उन्होंने बताया कि जिनको आज टीका लगा है उनको अगला टीका 12 मार्च को लगेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments