Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीएम, एसपी, सीडीओ नें लगवाया कोरोना का टीका

डीएम, एसपी, सीडीओ नें लगवाया कोरोना का टीका

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को लोहिया चिकित्सालय महिला में स्थित टीकाकरण केंद्र पर  जिलास्तरीय फ्रंटलाइन अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना से बचाव का टीका देने की शुरुआत की गई। इस दौरान वहां पहुंचकर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैन्सियाँ, एडीएम विवेक श्रीवास्तव, एसडीएम अनिल कुमार और डीएम के स्टेनो नीरज कुमार ने टीका लगवाया| पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा और सीओ सिटी राजवीर सिंह ने पुलिस लाइन में टीका लगवाकर टीकाकरण की शुरुआत की।
जिलाधिकारी व सीडीओ ने सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पंजीकरण काउंटर पर पंजीकरण कराया। इसके बाद उन्हें कोरोना से बचाव का टीका दिया गया। इसके बाद वह तीस मिनट ऑर्ब्जवेशन रूम में रूके। अन्य राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों का कोविड -19 टीकाकरण जिला अस्पताल में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ संपन्न हुआ।
डीएम नें कहा कि टीका लेने के बाद किसी प्रकार की समस्या महसूस नहीं हो रही हैं। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है इसे लेकर संदेह की कोई जरूरत नहीं है।भ्रामक बातों पर ध्यान न दें। निः संकोच आगे आएं और टीकाकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि जिनके पास टीकाकरण से संबंधित मोबाइल पर संदेश पहुंच रहे हैं। वह संबंधित केन्द्र पर जाकर टीकाकरण जरूर कराएं।
सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैन्सियाँ ने बताया कि टीका कब लग गया मुझे पता ही नहीं चला और किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरा तो सभी से कहना है कि सभी लोगों को आगे आकर टीकाकरण कराना चाहिए जिससे समाज में अच्छा सन्देश जाये | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० वंदना सिंह ने भी विचार व्यक्त किये|
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० प्रभात वर्मा ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन के लिए वृहस्पतिवार को 1732 लोग पंजीकृत किये गए थे| जिले में 17 बूथों के माध्यम से वैक्सीन लगाई गयीं। उन्होंने बताया कि जिनको आज टीका लगा है उनको अगला टीका 16 मार्च को लगेगा।
इसके साथ ही कहा – शुक्रवार को होने वाले टीकाकरण सत्र की तैयारी पूरी कर ली गई है | इस दौरान 15 बूथ लगाकर 1,654 फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जायेगा| लोहिया चिकित्सालय महिला में 130, पुरुष में 56, सिविल अस्पताल लिंजीगंज में 129, पुलिस लाइन 6 बूथों के माध्यम से 750, सेन्ट्रल जेल में 118, जिला जेल में 68, सीएचसी कायमगंज में 2 बूथों के माध्यम से 250, कमालगंज में 73 और सीएचसी मोह्मदाबाद में 80 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा|
टीकाकरण के दौरान लोहिया चिकित्सालय महिला के सीएमएस डॉ० कैलाश दुल्हानी, डव्लूएचओ से जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ० शिवानी भंडारी, यूनिसेफ से डीएमसी राजीव चौहान, बीएमसी सादिया राजस्व कर्मी व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments