Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमाँ नें मासूम के साथ मिलकर लिखी थी झूठे अपहरण की पटकथा

माँ नें मासूम के साथ मिलकर लिखी थी झूठे अपहरण की पटकथा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को सुबह अचानक जब पुलिस और मीडिया कर्मियों को मासूम छात्र के अपहरण करने की सूचना मिली तो दोनों ही अपने-अपने काम पर लग गये| आलाधिकारियो के फोन घनघनाने लगे| जिससे पुलिस एक दम हरकत में आ गयी| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें पुलिस टीम के साथ पूरा केंद्र घटना पर लगा दिया| जिससे कुछ ही घंटे में सच सामने आ गया| पुलिस को पता चला कि महिला नें अपने मासूम पुत्र के साथ मिलकर अपहरण की झूठी घटना पेश की थी|
दरअसल सुबह लगभग 9 बजे कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला शीशम बाग निवासी शाबिर का 13 वर्षीय पुत्र शमीम गुरु द्वारा स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था| जिसने पुलिस को बताया कि वह एक कार से कूदा जिससे उसका अपहरण करके ले जाया जा रहा था|
छात्र शमीम के द्वारा बताये जाने के बाद पुलिस घटना को लेकर सक्रिय हो गयी| पुलिस नें पड़ताल शुरू की| तो पुलिस को पता चला कि छात्र का शमीम का पिता शाबिर बीते एक महीनें से मकान के विवाद में जेल में है| सुधीर दिवाकर नें छात्र के पिता पर मुकदमा दर्ज कराया था| बीती रात छात्र शमीम व उसकी माँ शहनाज नें बीती रात एक मास्टर प्लान बना डाला| योजना के मुताबिक अपहरण के प्रयास का मुकदमा सुधीर दिवाकर पर दर्ज कराकर उसके ऊपर दबाब बनाकर शाबिर को जेल से बाहर निकालना था| लेकिन पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की सक्रियता रंग लायी | जिससे घटना का कुछ ही घंटों में सफल अनावरण हो गया|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि जाँच में घटना झूठी साबित हुई है| छात्र की माँ ने बेटे के साथ मिलकर अपहरण की फर्जी योजना बनायी थी| जिसका खुलासा हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments