Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपडेट: सड़क किनारे पड़ा मिला सिटी मिशन कालेज के चौकीदार का शव

अपडेट: सड़क किनारे पड़ा मिला सिटी मिशन कालेज के चौकीदार का शव

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गुरुवार सुबह सिटी मिशन कालेज के चौकीदार का शव सड़क किनारे संदिग्ध हालत में पड़ा मिला| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना मेरापुर के ग्राम सिलसंडा निवासी 40 वर्षीय संतोष मिश्रा पुत्र सतीश चन्द्र मिश्रा शहर के मोहल्ला पल्ला में कस्तूरी लाल के मकान में किनारे पर रह रहा था| संतोष शहर के नया कोटा पार्चा स्थित सिटी मिशन में चौकीदार बताया गया| सुबह उसका शव शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट पांचाल घाट मार्ग पर ओपी लान के निकट सड़क किनारे पड़ा मिला| उधर से गुजर रहीं संतोष की रिश्तेदार ममता निवासी कादरी गेट नें उसकी शिनाख्त की| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय, कादरी गेट चौकी इंचार्ज संदीप दीक्षित आदि मौके पर आ गये| उन्होंने पड़ताल की| जिसके बाद चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| परिजनों की हत्या का अंदेशा जाहिर किया है| शव का पोस्टमार्टम डॉ० विशिष्ट कटियार नें किया| सूत्रों के अनुसार उसके सिर में चोट होनें के साथ ही जिगर फटा होनें से अधिक रक्तस्राव होनें से मौत होना बताया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments