डीएम साहब बिजली आयी नही लेकिन बिल आ गया एक लाख

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बुधवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम सिनोड़ा पृथ्वी (वनकिया) का निरीक्षण किया| इसके साथ ही जूनियर विद्यालय रसूलपुर में चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुना| वहीं डीएम नें 100 मीटर बिक्र निर्माण खेल मैदान का भी लोकार्पण किया|
डीएम को निरीक्षण के दौरान शौचालय निर्माण में अनियमितता मिली, देवकी पत्नी रमेश के शौचालय का दरवाजा खराब पाया गया। अन्य एनओएलबी शौचालय निर्माण में गडबडी मिली|  डीएम नें  दरवाजा ठीक कराने एवं सभी शौचालय के निर्माण में मानक के अनुसार निर्माण कराने के निर्देश दिए। शौचालय का निर्माण अपात्र लाभार्थी सुनीता पत्नी राघवेन्द्र के यहां कराया दिया गया| जिसकी रिकवरी कराने के आदेश दिये| प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के निर्माण कार्य भी पूर्ण नहीं मिले|
जनचैपाल में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ग्राम में पशुओं के टीके नहीं लगायें गए। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को कड़ी फटकार लगा एवं दो दिन कैम्प लगाकर पशुओं का टीकाकरण/टैगिंग कराने के निर्देश दिए। कैम्प लगाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत वंचित किसानों के आवेदन कराए जाए ।
जनचैपाल में एमओआईसी सौरव कटियार प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की जानकारी नहीं दे सके। यह भी देखा गया कि प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत पात्र गर्भवती महिलाओं को किश्तों का समय पर भुगतान नहीं किया गया । डीएम  ने उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार को जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच में पाई गई कमी तो एएनएम के विरूद्ध की जाएगी कार्यवाही।
ग्रामीणों ने बीते कई वर्षो से नलकूप खराब होने की शिकायत। अधिशाषी अभियन्ता नलकूप द्वारा बताया गया कि एक नलकूप आज ठीक करा दिया गया है एक नए नलकूप हेतु भूमि देखी जा रही है एक माह में कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा। बिजली विभाग को 13 लाख रुपए बकाया होने के कारण जल्द से जल्द वसूल करने के आदेश दिये| वसूली ना हो तो आरसी जारी करने के निर्देश दिये| ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि मेरा कनेक्शन बिजली कलेक्शन  2019 का है 1 लाख रुपए बिल के आ गये| लेकिन बिजली अभी तक नहीं मिली| जिस पर बिजली विभाग के एक्शियन को जांच करने के आदेश दिये|
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी राजवीर सिंह, डॉ० अनुपम दुबे, व्लाक प्रमुख अमित दुबे बब्बन, सचिव अनुपम वाजपेयी आदि रहे|