फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भूमि विवाद में दबंगों नें घर में घुसकर महिलाओं के साथ जमकर मारपीट कर दी| चुटहिल महिलाओं नें थाने पंहुचकर तहरीर दी| पुलिस नें घायलों का मेडिकल कराया|
थाना क्षेत्र के ग्राम कमालुद्दीनपुर निवासी उग्र प्रताप पुत्र हरबिलास, तरुण पुत्र रामप्रसाद, नीलेश पुत्र चुन्नूलाल, रेखा पत्नी चुन्नू लाल, शिल्पा पुत्री चुन्नूलाल, नीलू पुत्री चुन्नूलाल, रीना पत्नी आलोक नें थाने आकर बताया कि उनके घर के सामने 10 विषय भूमि पड़ी है| जिस पर वह लोग निर्माण कार्य करा रहे थे| तभी अचानक गाँव के ही दबंग राजेश मिन्ना, रामजी व बृजेश आदि लाठी-डंडो को लेकर आ गये| उन्होंने अचानक हमला बोल दिया| जिस पर सभी घर के भीतर भागे लेकिन आरोपी दबंग घर के भीतर भी दाखिल हो गये उन्होंने पीटकर महिलाओं सहित आधा दर्जन को चुटहिल कर दिया| जिसके बाद डायल 112 पुलिस म,मौके पर आ गयी| पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस नें घायलों का सीएचसी में मेडिकल कराया|
2 फरवरी को भी दी गयी थी तहरीर
बीते 2 फरवरी को भी पीड़ित पक्ष नें पुलिस को तहरीर दी थी| जिसके बाद भी पुलिस नें कोई कार्यवाही नही की| यदि पुलिस कार्यवाही करती तो यह बड़ी घटना नही होती| एसआई रमाशंकर पांचाल ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर मुकदमा दर्ज किया जायेगी|
भूमि विवाद में घर के भीतर घुस दबंगों नें महिलाओं को पीटा
RELATED ARTICLES