फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पूर्व मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की पुण्यतिथि पर विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी हबन पूजन का आयोजन किया गया| इसके बाद सरकारी योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये|
शहर के लोहाई रोड स्थित भारतीय पाठशाला में पूर्व मंत्री की पूण्यतिथि पर संकल्प दिवस पर हबन पूजन का आयोजन किया गया| उनके पुत्र सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी पत्नी अनीता द्विवेदी व अन्य परिजनों सहित हबन में आहुति दी| पूरे जानकार जो वहां मौजूद थे उनके चेहरे के सामने एक बार वह घटना क्रम जरुर घूमा जब पूर्व मंत्री की हत्या के बाद 24 साल पहले 10 फरवरी 1997 को सुबह 9 बजे स्वर्गीय द्विवेदी का शव उनके सेनापति स्ट्रीट स्थित आवास से लोहाई रोड पर भारतीय पाठशाला में अंतिम दर्शनार्थ लाने के लिए लाया गया| जिस जगह पर शव अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था उसी जगह पर प्रतिवर्ष परिवार के सदस्य हबन का आयोजन करतें है| बुधवार को आयोजित हुए हबन के आयोजन के बाद मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें मौके पर मौजूद सरकार की योजनाओं से आच्छादित लोगों को प्रमाणपत्र भेट कर पूर्व मंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया|
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, डीएस राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत, भास्कर दत्त द्विवेदी, डॉ० हरिदत्त द्विवेदी, अनीता द्विवेदी, मोहन अग्रवाल, नगर अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, पंकज पाल, आलोक राजपूत आदि रहे|
पूर्व मंत्री की पुण्यतिथि पर हुआ हबन पूजन, लाभार्थियों को बांटे प्रमाणपत्र
RELATED ARTICLES