Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeCRIMEराजस्व टीम को तमंचे से धमकाया, तीन सगे भाईयों सहित 7 पर...

राजस्व टीम को तमंचे से धमकाया, तीन सगे भाईयों सहित 7 पर केस

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) उपजिलाधिकारी के आदेश पर पैमाइश करने गयी राजस्व टीम पर ग्रामीणों नें हमला कर दिया| उन्होंने बचाकर अपनी जान बचायी| पुलिस नें तीन सगे भाईयों सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
कोतवाली क्षेत्र के नीमकरोरी लेखपाल प्रभात अग्निहोत्री नें दर्ज कराये गये  मुकदमें में कहा है कि वह एसडीएम के आदेश पर ग्राम नीमकरोरी व मुरान में सरहदी विवाद का निस्तारण करने राजस्व निरीक्षक जबर सिंह, रामेन्द्र लाल मौर्य आदि टीम में साथ थे| उसी दौरान मुरान में हरनाम सिंह के पुत्र ब्रजनंदन, संजू सिंह, पप्पू के साथ ही विकास पुत्र जयनंदन, रामदास पुत्र अजुद्दी, विमल कुमार पुत्र मान सिंह व सुमित पुत्र लल्लन सिंह नें गाली-गलौज शुरू आकर दी| सरकारी कागजात छीननें का प्रयास किया| सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ ही तमंचे से जान से मारने की धमकी दी| राजस्व टीम नें भागकर जान बचायी|  पुलिस नें 147, 504, 506, 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच दारोगा सरताज सिंह को दी गयी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments