ताई और नाना ने मिलकर मासूम यश को उतारा था मौत के घाट

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मासूम पांच वर्षीय बालक यश की हत्या करने के आरोप में पुलिस नें उसकी ताई और ताई के पिता को गिरफ्तार किया है| पुलिस नें आरोपियों की निशानदेही पर शव भी बरामद कर लिया|
पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि बीते 8 फरवरी को कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला न्यू फौजी कॉलोनी निवासी शैलेंद्र नें कोतवाली फतेहगढ़ में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पांच वर्षीय भतीजे का अपहरण करनें का मुकदमा दर्ज कराया था| 5 वर्षीय यश प्रताप पुत्र बृजेश सिंह निवासी एटा नयागांव कल्लू टीलपुर शैलेन्द्र का भतीजा था| वह शैलेन्द्र के पास ही रह रहा था|
एसपी नें बताया कि यश आये दिन विस्तर पर ही शौच कर देता थे| आये दिन विस्तर खराब करने से परेशान हो गयी| इसके बाद उसने बीते 6 फरवरी को यश की हत्या कर दी और उसका शव बैग में रखकर थाना कंपिल के ग्राम जिजौटा बुजुर्ग पिता राम बहादुर के घर ले आयी| उसने पिता को सारी घटना बतायी और शव दफनाने को कहा| जिसके बाद रामबहादुर नें अपनी पुत्री की पुलिस से शिकायत करनें की जगह उसकी मदद की और बैग में रखा शव पास के ही एक जंगल में दफन कर दिया|
मुकदमा लिखनें के बाद पुलिस सक्रिय हुई| एसपी नें घटना के खुलासे के लिए स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस को लगाया| पुलिस नें शक के आधार पर शिकायत कर्ता शैलेन्द्र की पत्नी नीरज को हिरासत में लिया और कुछ ही देर में नीरज पुलिस के सामनें टूट गयी| नीरज नें जब पुलिस को घटना बतायी तो पुलिस भी हैरान हो गये| उपनिरीक्षक आरोपी ताई नीरज को साथ लेकर उसके मायके पंहुची और उसके पिता राज बहादुर को भी दबोच लिया| पुलिस नें आरोपियों की निशानदेही पर शव भी बरामद कर लिया| जिसे पुलिस नें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पिता-पुत्री को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया|
पुलिस लाइन में सीओ राजवीर सिंह, कोतवाल जेपी पाल आदि रहे|