Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEखेत की रखवाली करने गये ग्रामीण को लगी गोली

खेत की रखवाली करने गये ग्रामीण को लगी गोली

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) बीती रात खेत की रखवाली कर रहा ग्रामीण गोली लगने से जख्मी हो गया| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और घायल को देर रात लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| लेकिन हालत गंभीर होनें पर सैफई रिफर कर दिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम सिरमौरा बांगर निवासी 45 वर्षीय जयवीर सिंह जाटव पुत्र करन सिंह बीती रात अपने खेत की रखवाली करने गया था| रात तकरीबन 8 बजे ग्रामीण खेत में गोली चलने की आवाज सुनकर पंहुचे तो पता चला कि जयवीर गोली लगनें से जख्मी पड़ें है| जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी| जिस पर सीओ सोहराब आलम, थानाध्यक्ष पूनम जादौन, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद राकेश कुमार मौके पर आया गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की|पुलिस को मौके से एक 315 बोर का तमंचा और एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ जिसे पुलिस नें कब्जे में ले लिया| घायल को बीती रात लगभग 11 बजे लोहिया अस्पताल लाया गया| लेकिन हालत गंभीर होनें पर उसे सैफई रिफर कर दिया गया| पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments