Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशिवभक्तों ने किया महारुद्राभिषेक, हर-हर बम-बम की धूम

शिवभक्तों ने किया महारुद्राभिषेक, हर-हर बम-बम की धूम

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जय भोला बाबा कमेटी के द्वारा शिवभक्तों नें रविवार को गंगा तट पर पूर्व की भांति 6 वां महारुद्राभिषेक का आयोजन किया| जिसमे हर किसी के मुंह से ओम नम: शिवाय और बम भोले के बंद द्वार खोले जैसे जयकारे लगाते रहे|
शहर के पांचाल घाट स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम के सामने गंगा किनारे महारुद्राभिषेक का आयोजन कमेटी अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी भोले के नेतृत्व में किया गया| जिसमे कमेटी के पदाधिकारियों नें बालू से भगवान शिव का अर्धनारीश्वर स्वरूप बनाकर उसका अलौकिक श्रंगार किया| विधि विधान से पंडित रामबाबू दुबे, पंडित आचार्य अनुज शास्त्री, पंडित मनीराम दुबे व आचार्य अभय शुक्ला आदि नें पूजन कराया| भक्तों ने बेल पत्री भांग धतूरा मिष्ठान आदि चढ़ाकर बाबा भोलेनाथ और गंगा मैया के जमकर जयकारे लगाये| इसके बाद पूड़ी सब्जी के भंडारे का आयोजन किया गया| जिसमें हजारों नें प्रसाद ग्रहण किया| भोलेनाथ और मां पार्वती आदि की सुंदर झांकियां भी सजाई गई जिसका नेतृत्व शिवम तिलकधारी ने किया|
मुख्य अतिथि डा० अनुपम दुबे एडवोकेट एवं कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी,जीतू वाजपेयी, नीरज वाजेपयी,प्रिंस पांडेय, विपिन वाजेपयी, पुन्नू वाजपेयी,अतुल गुप्ता, राजीव शुक्ला, सौरभ श्रीवास्तव,अंकित दुबे, सूरज यादव, विमल दीक्षित,अंचल दुबे राजा, मेहुल वाजपेयी, बबलू दुबे, दीपक गुप्ता, राजेंद्र वाजेपेयी, पवन शुक्ला, रामू दूध वाले आदि सैकड़ों महादेव भक्तों ने आरती कर बाबा के जयकारे लगाये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments