Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबेबर से रामगंगा तक होगा इटावा-बरेली हाई का चौड़ीकरण

बेबर से रामगंगा तक होगा इटावा-बरेली हाई का चौड़ीकरण

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) केन्द्रीय वित्त मंत्री के द्वारा वजट पेश होनें के बाद रविवार को सांसद मुकेश राजपूत नें स्थानीय स्तर पर पत्रकारों से वार्ता की| वजट का ब्यूरा बतानें के साथ ही उन्होंने जिला पंचायत चुनाव दमदारी से लड़ाने की बात को सार्वजनिक नही किया है| लेकिन साफ किया कि पार्टी टिकट देगी तो परिवार से किसी को पंचायत चुनाव में जरुर उतारेंगे|
शहर के ठंडी सड़क स्थित अपने आवास पर उन्होंने बताया कि वजट सभी की जरूरतों को देखकर बनाया गया है| जिसमे सभी को लाभ होगा| स्थानीय स्तर पर उन्होंने बताया कि नेशनल हाई को प्रस्ताव भेजा गया था| जिसको बजट में मंजूरी मिल गयी है| यह नेशनल हाई 92 बेबर से ग्वालियर तक बनेगा| जिसका 400 करोड़ का प्रस्ताव मंजूर हुआ है| इसके साथ ही बेबर से रामगंगा पुल तक इटावा-बरेली हाई-वे का चौड़ीकरण के लिए 326 करोड़ रूपये का बजट मंजूर हुआ है|
दमदारी से लड़ा जायेगा पंचायत चुनाव
सांसद मुकेश राजपूत नें बताया कि आगामी पंचायत चुनाव व व्लाक प्रमुखी का चुनाव पार्टी पूरी दमदारी से लड़ेगी और जीतेगी भी| उन्होंने एक सबाल के जबाब में कहा कि वह अपने परिजनों में से किसी को लड़ा सकते है लेकिन पार्टी टिकट देगी तो| यदि पार्टी टिकट नही देगी तो फिर जिसे टिकट देगी उसे लड़ाया जायेगा|
पिछले पंचायत चुनाव में महिला बम के अटैक पर बोले वह अब हर परिस्थितियों से निपटनें को तैयार
पत्रकारों नें पूंछा की जिस तरह पिछले जिला पंचायत चुनाव में उनके खिलाफ एक महिला का इस्तेमाल किया गया और उससे उनका चुनाव प्रभावित हुआ| सांसद नें साफ कहा अब परिस्थितियों में परिवर्तन आ चुका है| वह हर प्रकार के हमले से लोहा लेनें को तैयार है| लेकिन इस बार पंचायत चुनाव में कोई फर्क नही पड़ेगा|  जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजीब गुप्ता, पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता राहुल राजपूत आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments