वाहन ठेका कर्मियों से अधिवक्ता का विवाद अबैध बसूली बंद ना होनें पर गंगा पुल जाम करनें की धमकी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मेंला संवाददाता) मेला राम नगरिया में अबैध रूप से वाहनों पर वसूली करते अधिवक्ता नें ठेका कर्मियों को पकड़ लिया| जिस पर मेला कर्मियों और अधिवक्ता में विवाद हो गया| मामला अधिकारियों के पास पंहुचनें के बाद पुलिस सक्रिय हुई| जिसके बाद ठेका कर्मी तितर-वितर हो गये|
दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगा पुल से दुर्वासा ऋषि आश्रम जाने वाले मार्ग पर सर्वोदय मंडल के पूर्व जिलामंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट को बाइक से जाते समय वाहन ठेका कर्मियों नें रोंक लिया|उनसे वाहन की पर्ची कटाने का दबाब बनाया तो विवाद हो गया| दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हो गयी| लक्ष्मण सिंह नें एसडीएम सदर अनिल कुमार को फोन पर सूचना दी| जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची लेकिन तब तक ठेका कर्मी रफूचक्कर हो गये|
मेला थानें पंहुचे लक्ष्मण सिंह नें कहा कि यदि मेले में वाहनों की अवैध वसूली हुई तो वह गंगा पुल पर जाम लगा देंगे|
मेला प्रभारी जयंती प्रसाद गंगवार नें बताया की मेले में वाहनों पर अबैध बसूली नही होनें दी जायेगी| दुर्वासा ऋषि जाने वाले मार्ग पर पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी|