Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को नहीं मिलेगा पार्टी का चुनाव चिन्ह

पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को नहीं मिलेगा पार्टी का चुनाव चिन्ह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में जुट गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के 30 अप्रैल से पहले चुनाव कराने के निर्देश के बाद से काम ने तेजी पकड़ ली है। विश्व के सबसे बड़े चुनाव माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को किसी राजनीतिक दल का सिंबल नहीं दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पंचायत चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। अब ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव 30 अप्रैल और 15 मई तक संपन्न होंगे। कोर्ट का निर्देश है कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव 30 अप्रैल तक और जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लाक प्रमुखों के चुनाव 15 मई तक संपन्न हों। इसके बाद अब यह तस्वीर साफ हो गई है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव 15 मई तक संपन्न कराए जाएं। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा हाईकोर्ट ने जो ने दिशा-निर्देश दिए हैं सरकार उसी के तहत पंचायत चुनाव करा लेगी। इसके बाद से राज्य निर्वाचन आयोग ने गांव की सरकार बनाने की तैयारी कर ली है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम प्रधान सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य पंचायत सदस्य जिला पंचायत के चुनाव होते हैं और फिर ये सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख अध्यक्षों को चुनते हैं। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद यह तय है कि 15 मई तक पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव के नतीजे काफी अहम साबित होंगे
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा के बीच सियासी दल अपनी तैयारी कर रहे हैं। सत्ताधारी दल भाजपा के साथ समाजवादी पार्टी, बसपा तथा आम आदमी पार्टी व कांग्रेस भी पंचायत चुनाव लडऩे के लिए अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं। इन सबके साथ ओवैसी की एआईएमआईएम भी पंचायत चुनाव में अपना जोर आजमाने में जुटी हैं। इन पंचायत चुनाव में कोई भी पार्टी अपने सिंबल पर कोई भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतार पाएगी। इसके लिए पंचायती राज नियमावली में बदलाव की जरूरत पड़ेगी और फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख नहीं रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चार पदों के लिए वोटिंग होगी। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 50 से ज्यादा सिंबल तय किए हैं। इस चुनाव में उम्मीदवार किसी भी पार्टी का हो, सिंबल उस पार्टी का नहीं होगा बल्कि सिंबल राज्य निर्वाचन आयोग जो तय करेगा वही सिंबल उसे दिया जाएगा।
पंचायत चुनाव में वोट डालेंगे करीब 12 करोड़ से अधिक मतदाता: पंचायत चुनाव में कुल वोटरों की संख्या 12 करोड़ 43 लाख से भी अधिक है। इससे पहले 2015 के पंचायत चुनाव में कुल वोटरों की संख्या 11 करोड़ 76 लाख ही थी। इस बार कुल दो लाख दो हजार पोलिंग स्टेशन होंगे। 2015 में इनकी संख्या एक लाख 79 हजार थी। इस बार ग्राम पंचायतों की संख्या 2015 के मुकाबले कुछ कम हुई है। 2015 में ग्राम पंचायतें 59,162 थी, जबकि इस बार 58,194 ग्राम पंचायतें ही रह गई हैं। कई ग्राम पंचायतों को नगर निगम में सीमा विस्तार के तहत शामिल कर लिया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल बीते वर्ष दिसंबर में ही खत्म हो गया और इसी जनवरी में जिला पंचायतों के भी कार्यकाल खत्म हो गए हैं। कोर्ट ने प्रदेश सरकार को इन सीटों पर आरक्षण लागू करने के लिए 17 मार्च तक समय दिया है। दरअसल चुनाव की तारीख घोषित न होने की बड़ी वजह आरक्षण लागू न होने को ही बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments