भाई-बहन के खिलाफ कोर्ट में महिला नें कराया परिवाद दर्ज

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: (जेएनआई ब्यूरो) महिला को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने और उसकी मानहानि करने प्रयास में कोर्ट में परिवाद दर्ज हुआ है| कोर्ट बयान के लिए तारीख तय की है|
शहर कोतवाली के रस्तोगी मोहल्ला निवासी सागरिका रस्तोगी नें अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के माध्यम से कोर्ट में वाद दायर किया| जिसमे कहा कि शहर के नेहरु रोड़ स्थित बबिता पत्नी विनोद शर्मा व उसका भाई विष्णु वर्मा पुत्र शेर सिंह उसके ऊपर गलत आरोप लगाते हैं| उसे अमर्यादित शब्द का प्रयोग करके सार्वजनिक जगह पर अपमानित करते हैं| आरोपी नें 26 जनवरी को अपनी फेशबुक पर भी अमर्यादित पोस्ट कर मानहानि की| कोर्ट नें वाद दर्ज कर आगामी 26 फरवरी की तिथि निहित की है|
थानाध्यक्ष नवाबगंज का अधिवक्ता को धमकी का आडियो वायरल
थानाध्यक्ष नवाबगंज पूनम जादौन के द्वारा अधिवक्ता नीलेश कुमार निवासी राठौर मोहद्दीनपुर जहानगंज के साथ आपसी बातचीत का आडियो वायरल हुआ| जिसमें वकील नें पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से शिकायत की है| आडियो में थानाध्यक्ष बार-बार कह रहीं है कि उसे पिटवाना चाहते हो कहा आ जाऊ| रोज कचेहरी आती हूँ| थानाध्यक्ष का आरोप है कि अधिवक्ता उसे धमकी दिलवाता है कि उसके साथ मारपीट करेंगे| जबकि शिकायत कर्ता अधिवक्ता वायरल आडियों में कह रहा है कि उसने कोई धमकी नही दी| एक मुकदमा थानाध्यक्ष नवाबगंज पूनम जादौन के खिलाफ कोर्ट में विचाराधीन है| फैसला कोर्ट करेगा|