Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशहादत दिवस पर परमवीर चक्र विजेता को किया गया नमन

शहादत दिवस पर परमवीर चक्र विजेता को किया गया नमन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को शहादत दिवस पर राजपूत रेजीमेंट सेंटर के जांबाज को याद कर  श्रद्धांजलि दी गई। ब्रिगेडियर ने परिजनों को उपहार देकर सम्मानित किया।
राजपूत रेजीमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर आईएमएस परमार सहित रेजिमेंट के अधिकारियों और पूर्व सैनिकों ने शहीद नायक यदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। ब्रिगेडियर ने नायक यदुनाथ की वीरता को सलाम कर नौजवानों से भारत माता की सेवा के लिए सेना में आने की बात कही। कहा कि जब जब भारत माता पर दुश्मनों ने गलत निगाह से देखा तब तब वीर सपूतों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। रेजीमेंट के बैंड ने देश भक्ति गीत सुना कर मौजूद लोगों की नसों में उत्साह का संचार किया।
विगत 6 फरवरी 1948 को एक राजपूत में तैनात नायक यदुनाथ सिंह ने अपनी टीम के साथ नौशेरा में बनाई गई पोस्ट की रक्षा करते हुए दुश्मनों के तीनों हमलों को विफल कर दिया था। सभी साथियों के शहीद होने के बाद भी वह स्टेंनगन लेकर दुश्मनों पर टूट पड़े थे। आखरी सांस तक लड़ते हुए उन्होंने दुश्मन को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। सरकार ने उनके सर्वोच्च बलिदान और अदम्य साहस को देखते हुए परमवीर चक्र देकर सम्मानित किया। ब्रिगेडियर ने शहीद के परिजनों को उपहार देकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। एसडीएम कलान बरखा सिंह, सीओ अशोक कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस विरदी, सेंटर सूबेदार मेजर अरिमर्दन सिंह, लेफ्टिनेंट हरपाल सिंह, देवराज सिंह आदि ने भी शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन गौरव यादव ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments